ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही एवं नौ महीनों के परिणामों की घोषणा की

0
301

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। गुरुग्राम, भारत: भारत की प्रमुख इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आज 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही और नौ महीनों के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। इसतिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 2.2% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, इस अवधि के दौरान कंपनी मुनाफे में सालाना आधार पर 0.3% की वृद्धि दर्ज की गई है।

स्टैंडअलोन (एकीकृत)
वित्तीय परिणाम की खास बातें : वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही बनाम वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर 8,999 मिलियन रुपए रहा. एबिटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के 1,376 मिलियन से बढ़कर 1,386 मिलियन रही
एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 15.62% की जगह 15.40% रहा कर पश्‍चात लाभ वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के 953 मिलियन रुपये से बढ़कर 956 मिलियन रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 0.3% फीसदी की बढ़त हुई है।

वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी मार्जिन 10.62% दर्ज किया गया। जबकि, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी मार्जिन 10.82% था।

कंसोलिडेटेड
(समेकित)

वित्तीय
नतीजे की खास बातें : वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही बनाम वित्त
वर्ष 2023 की
तीसरी तिमाही

वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू
सालाना आधार पर 3.7% बढ़कर 10,020 मिलियन रुपए रहा
एबिटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के 1,316 मिलियन रुपये की जगह 1,276 मिलियन रुपये रहा
एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 13.61% की जगह 12.73% रहा
कर पश्‍चात लाभ वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के 865 मिलियन रुपये की जगह 802 मिलियन रुपये
रहा
वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी मार्जिन
8.00% रहा
है। जबकि, वित्त
वर्ष 2023 की
तीसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी मार्जिन 8.95% था

LEAVE A REPLY