TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिया बड़ा बयान बोले सोशल मीडिया पर चल रहे कोर्ट के फैसले के बाद बम पटाखों पर बैन को लेकर हिंदुत्व को खतरे बताया जाने का प्रचार किया जा रहा है और लोगों से जमकर बम पटाखे बाजाऐ जाने की अपील भी की जा रही है इसी बयान पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जनता से अपील की है कि वह इस तरीके के बयानों से भ्रमित ना हो उन्होंने जनता से कहां की बम पटाखे दिवाली पर ना बजाने से कोई हिंदुत्व को खतरा नहीं है बीजेपी सरकार सैदव हिन्दुओ के हितैसी सरकार रही है इससे सिर्फ पर्यावरण प्रदूषित होता है दीपों का त्यौहार को आपसी भाईचारे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर मनाएं। वही उन्होंने कहा की दीपावली दीपों जा त्योहार है न की पटाकों जब श्री राम अयोध्या आये थे तब लोगो ने दिए जला कर खुशियाँ मनाई थी न की पटाखे जलाए थे।कैबिनेट मंत्री ने लोगो को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की प्रदूषण फ्री दीपावली मनाए जिससे वातावरण प्रदूषित न हो और किसी को कोई नुकसान भी न पहुँचे हम सभी को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए ब्रेंड अम्बेसडर बनना पड़ेगा इसलिए हमें माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए ।