सावित्री पॉलिटेक्निक में छात्राओं ने लगाया दिवाली मेला, डीसीपी आस्था मोदी ने छात्राओं के हुनर को सराहा

0
1779

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद के एक निजी सावित्री पॉलिटेक्निक कालेज में चल रहे दिवाली मेले में पहुंची एनआईटी क्षेत्र की डीसीपी आस्था मोदी ने मेले की सुबह का शुभारंभ किया और छात्राओं द्वारा दिवाली से संबंधित बनाई गई सामिग्री का अवलोकन करते हुए जमकर सराहा,, जिसमें छात्राओं ने सभी को ईको फे्रंडली प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया है, मेले में छात्राओं की एकजुटता और महिला सशक्तिकरण की झलक देखकर डीसीपी आस्था मोदी बहुत खुश हुई।


दिवाली को लेकर देश के अलग अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिस कडी में फरीदाबाद के एक निजी सावित्री पॉलिटेक्निक में दिवाली मेले का आयोजन किया है जिसमें दिवाली से संबधित दर्जनों प्रकार की अलग अलग सामिग्री रखी गई हैं जिन्हें देखने के लिये शहर की सैंकडों महिलायें पहुंच रही है,, आज मेले में पहुंची एनआईटी क्षेत्र की डीसीपी आस्था मोदी ने मेले की सुबह का दीप प्रज्वोलित कर शुभारंभ किया और छात्राओं द्वारा दिवाली से संबंधित बनाई गई सामिग्री का अवलोकन करते हुए जमकर सराहा। आस्था मोदी ने कहा कि जहां महिला सशक्तिकरण की बात होती है और प्रतिक्रियायें देखने को मिलती है वहां उन्हें बहुत अच्छा लगता है इसी प्रकार महिला कालेज में छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर दिवाली से संबंधित वस्तुयें तैयार की है जिन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। साथ ही उन्होंने सभी को संदेश देते हुए कहा कि दिवाली पर किसी व्यक्ति को नुक्सान न पहुंचायें सावधानी से दिवाली का पर्व मनायें।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY