टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। एनआईटी तीन नंबर स्थित सी के मेमोरियल कपूर हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस मौके पर न केवल पुरुषो ने बल्कि महिलाओं ने भी जरूरतमंदों के लिए बाहे फैलाई और बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
इस मौके पर सी के मेमोरियल कपूर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर मीनू कपूर व डॉक्टर अजय कपूर ने जानकारी देते हुए बताया की इस तरह के कैम्प समय पर पर लगाए जाते हैं चाहे वह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हो या फिर ब्लड डोनेशन कैम्प लोगो की सेवा के लिए आगे भी इस तरह के कैम्प लगाए जाएंगे।
उन्होंने आये हुए सभी रक्तदाताओं का विशेष आभार प्रगट किया जिन्होंने बढ़चढ़कर उत्साह के साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा की रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता केवल मानव से ही मानव को दिया जाता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।इस मौके पर समाजसेवी रजनीश ढींगरा डॉक्टर अदिति व हॉस्पिटल की टीम भी विशेष रूप से मौजूद रही और रक्तदान शिविर को कामयाब करने में सहयोग दिया।