बाईक रैली निकालकर किया चाईना सामान का बहिष्कार

0
719

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 15 अक्टूबर। स्वदेशी मंच जागरण खेडी खंड में बाईक रैली निकालकर चाईना सामान का बहिष्कार किया। रैली को सुधीर कपूर व गौरीदत्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेडी खंड के 39 गांव और 6 मंडल के सैंकड़ों की संख्या में बाईक सवार युवकों ने भारत की दिवाली होगी, चीन का दीवाला होगा और भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयघोष लगाए। रैली का समापन वजीरपुर में हुआ।

खेड़ी कलां बस अड्डा से स्वदेशी मंच द्वारा आयोजित बाइके रैली शुरू हुई जो फज्जुपुर,जसाना, कांवरा, बदरपुर सैद, नचौली, भोपानी, मौजाबाद,भस्कौला, महावतपुर, लालपुर, किडावली,ढाढर, शेरपुर, ददसिया, बादशाहपुर,पलवली से होते हुए वजीरपु स्थित ड्रीम लैंड परिसर में संपन्न हुई। रैली संयोजक सुधीर कपूर ने बताया कि रैली का प्रत्येक गांव में भव्य स्वागत हुआ। सभी ग्रामीणों ने चाईना सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की शपथ ली।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राहमण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, एलआर शर्मा, खेडी कलां से बलजीत, विनोद, सत्तपाल, जदगीश,नचौली से हेमराज, जसाना रविंद्र, भोपानी धर्म सिंह भाटी, कुलदीप, प्रशांत, ददसिया से नीरज त्यागी,फज्जुपुर से मनमोहन, पलवली से आंनद, रिवाजपुर से सुनील, अनिल,जगपाल के अलावा  दयाचंद नंबरदार,चंद्रभान, पंंडित प्रकाश चंद,बाबूराम शर्मा, सतबीर, मोहन, प्रमोद गौड़,सभा का विशेष योगदान रहा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY