TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 14 अक्टूबर। मानव सेवा समिति देव उठनी एकादशी एक नवम्बर को जरूरतमंद बालिग कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित करेगी। समिति ने अब तक 5 बालिग जोड़ों का चयन करके सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू कर दी हैं। समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि 17 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले अन्य जोड़ों में से बालिग जोड़ों का चयन करके सभी का सामूहिक विवाह सेक्टर-7सी स्थित जन कल्याण मंदिर में पूरे विधि-विधान से किया जाएगा। सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान कन्यादान के रूप में दिया जाएगा और एक जोड़े के 22 लोगों को नाश्ता व भोजन कराया जाएगा। लायन्स क्लब फरीदाबाद डेफोडिल एक जोड़े की शादी का पूरा खर्चा प्रदान करेगा। सभी जोड़ों की बारात समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर-10 से बैण्ड बाजे के साथ सेक्टर-7-10 मार्केट होती हुई विवाह स्थल तक पहुंचेगी।
समिति की महिला सैल को इस विवाह समारोह की प्रबन्ध व्यवस्था सफलतापूर्वक पूरी कराने की जिम्मेदारी दी गई है। समिति की महिला सैल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा अपनी टीम सदस्य राज राठी, सुनीता बंसल, सीमा मंगला, रेनू चतरथ, रमा सरना, दिव्या चन्दा, सुष्मिता, रूचि गोयल आदि के साथ तैयारी में लगी हुई हैं। अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज ने दानी सज्जनों व सामाजसेवियों से इस पुण्य कार्य में सहयोग देने की अपील की है।