फरीदाबाद की सिरिंज से दुनिया को लग रही वैक्सीन – धनखड़

0
768
फोटो- तिगांव के व्यापारी उद्यमी संवाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते विधायक राजेश नागर व अन्य।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। आज दुनिया भर में भारत की वैक्सीन लगती है लेकिन उसे लगाने के लिए फरीदाबाद की सिरिंज का उपयोग होता है। यह बात भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कही। तिगांव विधानसभा में आयोजित व्यापारी उद्यमी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। धनखड़ ने उद्यमियों से अपील की कि आप परंपरागत कारोबार से आगे बढि़ए। स्टार्टअप का जमाना है। आप लोग स्टार्टअप की ओर आगे बढ़ें। आप बढेंगे, देश बढ़ेगा और दूसरों को रोजगार भी देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करो कि कोई फरीदाबाद आए तो आप बता सकें कि हम फलां क्षेत्र में नंबर वन हैं। धनखड़ ने कहा कि आज देश में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है क्योंकि वही देश तरक्की करता है जहां की कनेक्टिविटी अच्छी होती है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जब मोदी जी को देश की बागड़ोर मिली तब भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर था लेकिन उनके कुशल नेतृत्व में यह पांचवें नंबर पर आ गया है और हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो दुनिया की नंबर एक शक्ति के घर में जाकर कह रहा है कि हम जल्द दुनिया की तीसरी शक्ति होंगे। मोदी जी की ताकत आप लोग हैं। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उनके क्षेत्र में आकर हमारे उद्यमियों व्यापारियों का मनोबल बढ़ाया है। इसके लिए मैं उनका ऋणी रहूंगा। नागर ने कहा कि यही वो लोग हैं जिनके सहयोग से मुझे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट मिले। इनका मैं हमेशा कर्जदार रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, विधायक राजेश नागर के पिता रूप सिंह नागर, कॉपरेटिव चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप नागर, तिगांव अधाना पट्टी सरपंच वेद प्रकाश अधाना, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, सुधीर नागर, सुरेंद्र बिधूड़ी, अमित भारद्वाज, लाल मिश्रा, शिशुपाल अवाना, हेमंत शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मंच का संचालन कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर ओमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रमुखों सहित जाने माने उद्यमी भी शामिल रहे। इनमें एफसीसीआई के अध्यक्ष एचके बत्रा, एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, एमएफ के अध्यक्ष रमणीक प्रभाकर, स्लेजहैमर के अध्यक्ष प्रदीप मोहन्ती, नवीन सूद, मनोहर पुनियानी, नरेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY