टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । एक्टर रोहित सराफ ने अपने 5 बेहतरीन समर लुक्स से दिए कूल डूड वाइब, एक्टर रोहित सराफ फैशनप्रेमियों पर हमेशा अपने शीक आउटफिट्स द्वारा एक अलग ही छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने सेंस ऑफ स्टाइल से बी-टाउन की गपशप का हिस्सा बन जाते हैं। इस साल समर लुक्स को रिडिफाइन करते हुए रोहित सराफ ने हमें अपने 5 लुक्स से अपने समर रेडी वार्डरॉब की दिखाई कुछ झलक।
रोहित एक ऐसे स्टार हैं, जो स्टाइल के साथ साथ कम्फर्ट को ज़्यादा महत्व देते हैं। एक्टर ने पहले समर लुक के लिए वाइट वेस्ट के साथ ब्राइट येलो शर्ट को अपनाया है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट ब्लू डेनिम जीन्स और बीडेड नेकपीस से फैंस को अपनी ओर देखने पर भी खूब मजबूर किया।
View this post on Instagram
प्रिंट्स किसे नहीं अच्छे लगते? हम सभी को प्रिंट्स बहुत पसंद हैं। खासकर ब्लू प्रिंटेड शर्ट, जो रोहित इस पिक्चर में पहने नजर आ रहे हैं। रोहित ने लुक को सिंपल और शीक रखते हुए सनग्लास से आउटफिट को पूरा किया। ताकि तपती धूप उन्हें उनके काम से विचलित न कर सके।
https://www.instagram.com/p/CUuwzl1v38X/?igshid=ZWQyN2ExYTkwZQ==
उनके सिग्नेचर “बॉय-नेक्स्ट-डोर” लुक के अलावा रोहित फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने में भी विश्वास रखते हैं। इस तीसरे लुक में रोहित ने प्रिंटेड डेनिम जैकेट के साथ मैचिंग जीन्स, वाइट टी-शर्ट और वाइट स्नीकर्स से एक परफेक्ट वीकेंड पार्टी लुक का स्टाइलिश उदहारण पेश किया।
View this post on Instagram
रोहित क्विर्की स्टाइल को भी मज़ेदार अंदाज़ से फ्लॉन्ट करने में भी एक्सपर्ट हैं। एक्टर इस लुक में फ्लेमिंगो प्रिंट्स वाले को-ऑर्ड सेट में काफी कूल और डेपर नज़र आ रहे हैं। इसे उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस और वाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया।
View this post on Instagram
लास्ट लुक के लिए रोहित ने कैजुअल स्ट्राइप्ड ओवरसाइज्ड ब्लू शर्ट और डार्क ब्लू जीन्स से एक कूल डूड वाली वाइब देकर खासतौर पर अपने मेल फैंस का दिल खूब जीता।
View this post on Instagram
रोहित के कैरियर फ्रंट की बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब शो मिसमैच्ड के पहले और दूसरे सीजन में उनके किरदार ऋषि शेखावत के लिए काफी पसंद किया गया। अब दर्शक उन्हें इसके तीसरे सीजन में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस शो के साथ ही एक्टर के पास इश्क़ विश्क़ रिबाउंड भी उनकी पाइपलाइन में मौजूद है।