टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद। तिगांव के विधायक राजेश नागर ने इंदिरा काम्पलैक्स पार्ट तीन (गड्ढा कॉलोनी) में मौके पर जाकर लोगों की मांगें सुनीं और उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विधायक का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। लोगों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि उनके क्षेत्र में अमृत योजना एक में बचे क्षेत्रों में सीवर लाइनों को जल्द डलवाया जाए और सभी सीवर लाइनों को चालू करवाया जाए, इसके साथ कच्ची पड़ी तीन गलियों को भी जल्द बनवाया जाए। लोगों ने बताया कि क्षेत्र का पूरा नक्शा न होने के कारण थोड़े से क्षेत्र में सीवर की लाइनें नहीं डल पाई थीं, जिन्हें अब जल्द पूरा करवाया जाए। उन्होंने विधायक को क्षेत्र का मौका मुआयना भी करवाया। विधायक राजेश नागर ने बताया कि उन्होंने पूरे क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया है। इसमें ज्यादा बड़ा क्षेत्रफल नहीं है लेकिन इसे अमृत योजना दो में पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द से जल्द बजट बनवाकर टेंडर की प्रक्रिया को शुरु करवाएंगे। वहीं बनने से रह गई तीन गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। नागर ने कहा कि वह नगर निगम के अधीक्षक अभियंता से इस बारे में बात कर लोगों को जल्द राहत दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की बहुत महत्वपूर्ण मांग है जिसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। जिसके कारण लोगों का जीवन स्तर सुधार की ओर बढ़ रहा है। हम ऐसे क्षेत्रों में खुद जा रहे हैं जहां विकास की बहुत जरूरत है। उन्होंने बताया कि जनता को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए प्रदेश की मनोहर सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं जिनकी आज सभी प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, भाजपा नेता लोकेश बैंसला, लाल मिश्रा, अमित भारद्वाज, जगदीश खटाना, विजय कुमार सिसौदिया, किशन वीर, राजू चपराना, विजय प्रधान, हाकिम सिंह, गजेंद्र, सतबीर सिंह, राजेश कुमार दहिया, भगवान सिंह, महीपाल सिंह, गौरी शंकर, राजेश कुमार, हरबीर सिंह, सचिन, राम सिंह, प्रमोद लाला, सहदेव जयहिंद नंबरदार आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।