टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा की रिपोर्ट । एनएचपीसी हरियाणा राज्य खेल परिसर, फरीदाबाद में पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट 8 से 9 दिसंबर 2022 तक की मेजबानी कर रहा है। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने एनएचपीसी और प्रतिभागी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने अपने संबोधन में कहा कि 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम-भावना की भावना से विद्युत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों को एक साथ लाने का एक आदर्श मंच है। इस टूर्नामेंट में सात विभिन्न पावर सीपीएसयू/संगठनों यथा विद्युत मंत्रालय, सीईए, बीबीएमबी, डीवीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड और आरईसी की टीमें भाग ले रही हैं। इन दो दिनों के दौरान विभिन्न ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में रोमांचक खेल देखने को मिलेगा।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें: