मानव सेवा दल ने किया कवि सम्मेलन

0
1149

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 1 अक्तूबर। मानव सेवा दल द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन बी.पी. स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप राणा व विशिष्ट अतिथि अतुल त्रिखा, वीरेन्द्र गौड, नवीन चौधरी, एम.पी. नागर, बिजेन्द्र मावी, नवीन सैनी, संजीव चौहान, आर.डी. शर्मा, महेश जैन, श्याम सिंह तंवर, मंजू कुशवाहा, सुजीत पटेल, प्रदीप गुप्ता, मामेन्द्र शर्मा, मनोज पटेल आदि मौजूद थे।

कवि सम्मेलन के आयोजक संजीव कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। कवि के रूप में कवि मोहन शास्त्री, देवेन्द्र कुमार, यशदीप रेवाड़ी, मनोज मनमौजी, कुलदीप ब्रजवासी, रविन्द्र नागर, राजेन्द्र शर्मा, गुलशन, आशा आदि ने शिरकत की। विशेष सहयोग के रूप में सचिन तंवर, महेन्द्र पाठक, अमल कुशवाहा, नितिन चौहान, महेन्द्र मौर्य, अर्चना, कमलेश मौर्य, आराधना, मंजीत सिंह, गीता मौर्य, आराधना ने सहयोग किया।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY