अरावली इंटरनेशन स्कूल की बस डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर एक खड़ी गाडी में जा भिड़ी

0
1542
Aravali International School bus crashed into a parked vehicle after colliding with the divider
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग , स्कूली छात्रों के परिजन व पुलिस की तस्वीर

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । ये नज़ारा फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 48 के मोड़ का है जहाँ पर आज सुबह अरावली इंटरनेशनल स्कूल के बस चालक के द्वारा सड़क के बीचो बीच लगे हुए डिवाइडर में टक्कर मार दी जिसके बाद बस अनियंत्रित होने के कारण वहीँ पास में कड़ी एक गाडी को भी साइड मार दी जिसके कारण गाडी भी एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गयी।  गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ जबकि स्कूली बस में नन्हे छात्र छात्रा मौजूद थे जो इस टक्कर के बाद डरे हुए दिखाई दिए।  मौके पर मौजूद लोगो ने बस चालक को रोका और साइड में बस लगवाकर स्थानीय पुलिस को बुलवा लिया जिसके बाद पुलिस बस चालक को अपने साथ ले गयी और पूछताछ के बाद कार्यवाही की पुलिस ने कही।  आपको बता दें की मौजूद लोगो ने बस ड्राइवर पर शराब के नशे में होने के आरोप भी लगाया लेकिन बिना मेडिकल की रिपोर्ट के यह कहना भी ठीक नहीं होगा की वह नशे में था वहीँ अब देखना होगा की पुलिस इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है या फिर खानापूर्ति कर छोड़ देगी यह आने वाला समय बताएगा।

LEAVE A REPLY