ब्रेकिंग न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के ग्राम कोटरा में शत विषत हालत में मिला लड़की का शव

0
1504
BREAKING NEWS - The dead body of a girl found in a toxic condition in village Kotra, Uttar Pradesh

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा ।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कोटरा गांव में एक लड़की का शव शत विषत हालत में  पाया गया 

मृतक लड़की की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। 
 
लड़की आज सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गयी थी।
 
परिजनों ने बताया की कई घंटे बीत जाने पर भी पुलिस नहीं आयीं हरकत में । 
 
इस खबर से जहाँ परिजनो पर दुःख का पहाड़ टूटा , वहीँ गांव में दहशत का माहौल बना। 
 
परिजनों को शक है की नशा करने वाले अज्ञात युवकों ने रेप कर की होगी ह्त्या।
 
शव के चार टुकड़े वाला शव अभी भी खेत में पड़ा हुआ है। 
 
परिजन मिडिया के माध्यम से पुलिस से इन्साफ की मांग कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY