हिज़ाब मामले पर आसाम के सीएम Himanta Biswa बोले मुस्लिम बेटियों को हिज़ाब की जरुरत नहीं बल्कि शिक्षा की जरुरत है

0
894
Assam CM Himanta Biswa on hijab issue said Muslim daughters need education, not hijab

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । कर्नाटका का हिजाब मामला जहाँ एक बहस का मुद्दा बन गया है वहीँ सभी राजनितिक पार्टियों और पक्ष विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीँ ताज़ा बयान आसाम के सीएम Himanta Biswa Sarma सामने आया जिसमे उन्होंने हिजाब मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा की कर्नाटक में जो हो रहा है वह ज्ञान का मसला नहीं बल्कि ज्ञान के मंदिर में धर्म का मसला घुस गया है।

आगे की खबर वीडियो देखने के बाद पढ़े। उन्होंने कहा की अगर आप हिजाब पहनकर जाओगी तो टीचर को कैसे मालूम होगा की आप उनके द्वारा पढ़ाई को समझ रहे या नहीं , उन्होंने कहा की अगर एक छात्रा  पूरी क्लास में अकेले हिजाब पहनकर इस देश में  बैठेगी तो ऐसे कैसे चलेगा।  उन्होंने कहा की तीन साल पहले तो किसी ने नहीं बोला की कालेज में हिजाब  पहनना है।  अभी अचानक से यह मामला क्यों सामने आया।  हिजाब मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया और उसमे वकील भी कांग्रेस की तरफ से खड़े है उन्होंने कहा इससे साफ़ होता है ये विवाद जानबूझकर बनाकर देश को तोड़ने के लिए बनाया है ।  वहीँ उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज की बेटियों को शिक्षा की जायदा ज़रूरत है। यदि उन्हें डॉक्टर , इंजिनियर आदि बनना है तो उसके लिए उन्हें हिजाब की नहीं बल्कि शिक्षा की जरुरत है।  उन्होंने कहा की उन्हें दो किस्म के इस्लाम इस देश में नजर आते हैं एक रिलिजन इस्लाम और दुसरा कांग्रेस इस्लाम।  उन्होंने कहा की रिलिजियस इस्लाम अच्छी शिक्षा देता है लेकिन फिलहाल के हालातों से यह लगता है की अब रिलिजियस इस्लाम भी कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा है जिससे देश में माहौल ख़राब हो रहा है।आप खुद सुनिए इस वीडियो को।

LEAVE A REPLY