बड़खल के ग्रेफाल्कन में हरियाणा प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया

0
703
Senior journalist Rajendra Singh was unanimously nominated as the district head of Haryana Press Club.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा ।फरीदाबाद, । हरियाणा प्रेस क्लब के तत्वाधान में बड़खल के ग्रेफाल्कन में बैठक का आयेाजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को हरियाणा प्रेस क्लब का जिला प्रधान मनोनीत किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रमुख सदस्यों ने क्लब की योजनाओं एवं नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि हरियाणा प्रेस क्लब पूरे हरियाणा में अपना संगठन खड़ा करेगा और पत्रकारों के हित की बात मजबूती से करेगा। क्लब का उद्देश्य पत्रकारों के हितों को सुरक्षित करना और उनके कल्याण के लिए कार्य करना है। नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र सिंह ने अपनी नियुक्ति पर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी है, वह उसको पूरी ईमानदारी एव मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने जल्द ही फरीदाबाद में कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने की बात की। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, उप प्रधान सुभाष शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा एवं जिला के सदस्य हरजिंदर शर्मा, पंकज अरोड़ा, अजय वर्मा , मुकेश मंडल, जय शंकर सुमन, धमेन्द्र यादव , रविन्द्र बिधुडी, ब्रिजेश चावला, सुधीर वर्मा, मनीष शर्मा, निश्चिंत शर्मा, रूपेश देव, विनोद कुमार , आरती, मीनू, ज्योति शर्मा, राकेश सुखवारिया, मोनू पांचाल, मनोज सूर्यवंशी, जय कुमार गोला, नितिन कथूरिया, विपिन शर्मा, धीरज कौशिक, मनोज, राधिका बहल, राजकुमार, जितेंद्र वत्स, शेखर दास, धर्मेंद्र यादव, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY