दिवाली के मौके पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिट्टी के दीपक, रुई, तेल व 50 परिवारों को कपड़े वितरित किए

0
461

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद 3 नवम्बर : भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली के शुभ अवसर पर गरीबों में मिट्टी के बने हुए दीपक बांटे गए जिससे हर परिवार दिवाली के त्यौहार को खुशियों व रोशनी के साथ मनाए।

भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने कहा कि दिवाली के त्यौहार पर असहाय परिवारों जिनके पास पैसों की मजबूरी है उन परिवारों के बीच जाकर संस्था द्वारा मिट्टी के दीपक, रुई, तेल व 50 परिवारों को कपड़े वितरित किए जिससे कि ये सभी परिवार भी हमारी तरह सनातन धर्म के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें।

इस अवसर पर सरिता नांदल, धारा सिंह नांदल, वीरभद्र आर्य, सुनील तालान, विनोद भाटी, जितेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, नरेश शर्मा, चमनलाल, यस सक्सेना आदि ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।

निवेदक
डॉ. डी. एस. नांदल
संस्थापक एवं अध्यक्ष
भारती चेरिटेबल ट्रस्ट
संपर्क – 9211116442

LEAVE A REPLY