टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया की परिवार नियोजन स्कीम के तहत आगामी 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष ऍन एस वी पखवाड़ा बी के सिविल अस्पताल में चलाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ऍन एस वी एक उत्तम , सरल व सुरक्षित पुरुष नसबंदी की नयी विधि है। इस विधि के बाद व्यक्ति तुरंत अपने घर जा सकता है और हल्का दैनिक कार्य कर सकता है। वहीँ इस विधि से पुरुष के शरीर में कोई कमी नहीं होती है। उन्होंने बताया की इस विधि के लिए जागरूक कर ऍन एस वी विधि के माध्यम से नसबंदी करवाने वाले व्यक्ति को जहाँ 2000 / रूपये स्वीकारक राशि दी जायेगी वहीँ प्रेरक व्यक्ति को 300 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी . जिसके लिए दोनों को अपना खाता संख्या व आधार की कॉपी साथ लानी होगी।