बाल कल्याण परिषद के कार्यों से बच्चों को मिल रही है राह : विधायक राजेश नागर

0
509
Children are getting the way through the works of the Child Welfare Council MLA Rajesh Nagar

टुडे एक्सप्रेस  न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । फरीदाबाद। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा फरीदाबाद द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश नागर ने कहा कि बच्चों में ही प्रतियोगी संस्कार डाले जाएं तो भारत जल्द ही विश्वगुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं जीवन में होनी बहुत ही आवश्यक हंै। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास दोनों के प्रति ललक बढ़ती है। इन प्रतियोगिताओं से एकाग्रता और लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होती है। श्री नागर ने कहा कि बच्चा बालपन से ही आगे की प्रतियोगिताओं के लिए सशक्त होने में सक्षम होगा तो जीवन में कभी भी मात नहीं खाएगा। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में जीतते हैं और देश का नाम गौरवान्वित करते हैं। ऐसे बच्चों को हमारी सरकार भी पूरा सहयोग करती है। यही कारण है कि आज खिलाडिय़ों को पुरस्कार देने में हरियाणा की सरकार सब राज्य सरकारों से आगे है। इस महोत्सव में समूह नृत्य प्रतियोगिता, गानों की प्रतियोगिता आदि की प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का मन मोह दिया। विजेता बच्चों को विधायक राजेश नागर ने पुरस्कृत किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक का पगड़ी बांधकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडलीय बाल अधिकारी कुशमेन्द्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, सुरेंद्र बबली, प्रो एम पी सिंह, सुशील कण्वा, बलराम आर्य, डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, बृजमोहन भारद्वाज, देवेंद्र गौड आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY