कारगिल चोटी पर तिरंगा फहराने वाले दिव्यांग जनों को विधायक राजेश नागर ने किया सम्मानित

0
459
MLA Rajesh Nagar honored the disabled people who hoisted the tricolor on the Kargil peak
दिव्यांग राइडरों को कारगिल चोटी पर तिरंगा फहराने पर सम्मानित करते विधायक राजेश नागर

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । फरीदाबाद। दिव्यांग जनों के एक समूह ने कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराकर न केवल भारत का नाम सुर्खियों में ला दिया है वहीं दिव्यांग जनों के प्रति भी समाज की सोच को बदलने का काम किया है। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने इस समूह को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपके हौंसले और जज्बे के आगे हिमालय का कद हार गया है। यही भारत के वीरों की खूबी है। जिसके आगे दुनिया नतमस्तक हो रही है। श्री नागर ने सभी राइडर को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आज यह समूह विधायक के भतौला निवास पर पहुंचा। जहां उनका दिल से स्वागत किया गया। इस समूह में फरीदाबाद की नई उड़ान विंग ऑफ एलाइट फाउंडेशन के चार दिव्यांग शामिल हैं। जिन्होंने अपनी रेट्रो फिटेड स्कूटी से ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर गु्रप के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर के नेतृत्व में दिल्ली के इंडिया गेट से यात्रा शुरू कर हिमालय के कारगिल चोटी तक का सफर हौंसले से पूरा किया। और 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वार मेमोरियल पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर रमेश चंद, प्रमोद सिंह, प्रवेश यादव, मोहम्मद रहीश सैफी, सतेंद्र सिंह, विक्रम नाथ, मोहम्मद असलम आदि राइडर एवं संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY