टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद 16 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति 21वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन बड़ी धूमधाम से करेगी। समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 21वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 23-24 अक्टूबर को व सर्वजातीय विवाह 23 नवम्बर 2021 को ओल्ड फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, नियर गोपी कालोनी चौक, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा।
गोयल ने बताया जनता की मांग व दबाव के कारण सामूहिक विवाह 80 से 100 जोड़ों तक कराया जा सकता है! उन्होंने कहा कि जिन लोगों का पंजीकरण नहीं हो पाया है वह 23-24 अक्टूबर को भी पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, चार्टेड एकाउंटेंट, पढ़े-लिखे, विधवा, विधुर, अनपढ , तलाकशुदा, विकलांग, बेसहारा, सरकारी एवं निजी नौकरी पेशा, व्यापारी एवं हर उम्र के लोग आदि युवक-युवतियों के फार्म भारी तादाद में आ रहे हैं।
प्रधान श्री गोयल ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थानों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वह कार्यक्रम में पधारकर व्यवस्था बनाने एवं युवक-युवतियों का मिलान कराकर रिश्ते तय कराने में हमारा सहयोग करें ताकि आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंच सके और अधिक रिश्ते तय हो सकें। जिस उम्मीद व मनोकामना से उम्मीदवार व उनके अभिभावक सम्मेलन में आते हैं उनकी मनोकामना पूरी हो सके। वहीं इस नेक कार्य में एकजुट होकर तन-मन-धन से सहयोग करें व सहयोग की रसीद परिचय सम्मेलन वाले दिन प्राप्त कर लें।
समिति के प्रधान ने बताया कि परिचय सम्मेलन से पहले 22 अक्टूबर को एक मीटिंग रखी जाएगी जिसमें समिति के सभी सदस्य, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाने में वह पूरी लग्न व मेहनत से काम कर सकें।
निवेदक
ब्रह्मप्रकाश गोयल
प्रधान
मो.-9811856600