दिल्ली : सीता-हरण के मार्मिक मंचन ने दर्शकों को किया भावुक ( क्लिक करें और खबर पढ़े )

0
2661

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के पांचवें दिन सोमवार को लालकिला मैदान सीता-हरण का मार्मिक मंचन किया गया। इस मंचन को देख दर्शक काफी भावुक हो गए। 

 

खास बात यह कि बॉलीवुड के सितारों – राम के रोल में विशाल कंवर, सीता की भूमिका में शुभि शर्मा, लक्ष्मण के किरदार में अरुण मेंडोला,मारीच की भूमिका में रमेश गोयल एवं लंकापति रावण की भूमिका में मुकेश ऋषि ने अपने किरदारों को पूरी ऊर्जा के साथ जीवंत किया।

 

सीता-हरण के दृश्य के साथ ही अगस्त्य ऋषि के आश्रम में राम-सीता-लक्ष्मण का आगमन, जयंता नामक कौवे का सीता जी से संवाद,इंद्रदेव से राम-लक्ष्मण संवाद भी मंचन किया गया। रामचंद्र जी से संवाद के बाद रावण की बहन शूर्पणखा का लक्ष्मण के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखना और क्रोधित लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने के दृश्य का भी लोगों ने पूरा आनंद उठाया। इसी के साथ सोमवार को राम-लक्ष्मण के हाथों खरदूषण वध का दृश्य भी लोगों को रोमांचित कर गया।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY