अंतरराज्यीय पिस्टल तस्कर गिरोह को पानीपत सीआईए 3 की टीम ने अवैध असले सहित किया गिरफ्तार

0
1028

Today Express News | Ajay Verma | पानीपत | पुलिस अधीक्षक पानीपत शंशाक कुमार सावन IPS के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए CIA-3 प्रभारी INSP. अनिल छिल्लर ने टीम के साथ कार्य करते हुए दिनांक 18.08.2021 को अन्तर्रराज्य अवैद असले पिस्टल तस्कर गिरोह को काबु करने मे सफलता प्राप्त की ओर गिरह के चार तस्करों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हसिल की जिनसे बहुत बड़ी मात्रा मे अवैध 35 पिस्टल व 45 मैगजिन बरामद की गई ।

मु0न0 342 दिनांक 18.08.2021 धारा 25(1AA)-54-59 A.ACT थाना सै0-29 हुड्डा पानीपत ।
आरोपियान—

1. महफुज उर्फ फौजी पुत्र कोसर वासी बुढा खेड़ा गाँव गंगोह जिला साहरनपुर U.P हाल बलजीत नगर पानीपत ।
गिरफ्तारी तिथिः- 18.08.2021 गि0 स्थान डाढोला चौंक चौटाला रोड़ पानीपत
रिकवरीः- 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन

2. हिरा लाल पुत्र नानुराम वासी खड़की थाना गंधवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) ।

गिरफ्तारी तिथिः- 24.08.2021 गिरफ्तारी स्थान बस स्टैण्ड पानीपत

रिकवरीः- 8 देशी पिस्टल व 13 मैगजीन

3. संतोष निगम पुत्र मडिया वासी निगवालपुरा देदली-बी थाना गंधवानी जिला धारा (मध्य प्रदेश)
गिरफ्तारी तिथिः- 30.08.2021 गि0 स्थान पिपलिया मण्डी थाना पिपलिया मण्डी जिला
मन्दसौर (मध्य प्रदेश)
रिकवरीः- 14 देशी पिस्टल व 14 मैगजीन

4. राय सिहँ पुत्र भंगड़ा वासी ककड़पुरा पानवा थाना गंधवानी जिला धारा (मध्य प्रदेश)
गिरफ्तारी तिथिः- 30.08.2021 गि0 स्थान पिपलिया मण्डी थाना पिपलिया मण्डी जिला
मन्दसौर (मध्य प्रदेश)
रिकवरीः- 8 देशी पिस्टल व 8 मैगजीन

कुल रिकवरीः- 35 पिस्टल व 45 मैगजिन
पुलिस टीम—1. INSP अनिल छिल्लर इन्चार्ज CIA-3 स्टाफ पानीपत 2. ESI कृष्ण कुमार 809 3. ASI सन्तराम 928 4. HC रणबीर सिहँ 78 5. EHC चान्द सिहँ 1253 6. EHC सतीश 311 7. EASI शमशेर सिहँ 374 8. सि0 सन्दीप 375 9. सि0 विक्की 1537
तरीका वारदात आरोपी महफुज उर्फ फौजी पुत्र कोसर वासी बुढा खेड़ा गाँव गंगोह जिला साहरनपुर U.P हाल बलजीत नगर पानीपत अपनी टैक्सी चलाता था और करीब एक साल पहले आरोपी महफुज टैक्सी किराए पर लेकर गन्दवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) गया हुआ था वहां आरोपी महफुज की मुलाकात बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव पुत्र मंगल सिंह निवासी गंदवानी जिला धार (MP) से हुई बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव ने आरोपी महफुज को बतलाया कि आप टैक्सी चलाकर अमीर नही बन सकते मै यहां पर अवैध पिस्टल बनाता हूँ आपको मै कम कीमत मे अवैध पिस्टल दे दूंगा जिनको आप यू.पी एंव हरियाणा मे ज्यादा पैसों मे बेचकर जल्दी अमीर बन सकते हैं क्योंकी आपके यहां यू.पी एंव हरियाणा मे बहुत गैंगवार है जिनके चलते हरियाणा एंव यू.पी मे इन पिस्टलों की डिमान्ड ज्यादा है । आरोपी महफुज उर्फ फौजी ने उपरोक्त बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव के बतलाए अवैध पिस्टल तस्करी फार्मुले से प्रभावित होकर अपनी टैक्सी कार बेच दी अवैध पिस्टलों की तसकरी करके ज्यादा पैसे कमाने की सोची और बच्चन सिंह उर्फ बच्ची के सम्पर्क मे आ गया और आरोपी महफुज दिनांक 18.08.2021 को 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची पुत्र मंगल सिहँ गाँव गंधवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) से सस्ते रेट मे लेकर महगें रेट मे बेचने के लिये लेकर आया था । जो आरोपी महफुज उर्फ फौजी ने बताया कि बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची को मैने 30 असले लेने की डिमाण्ड की थी जो बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची ने बताया कि ज्यादा असले लेकर पानीपत हरियाणा मे नही जा सकता पुलिस पकड़ लेगी जो मैं अपने गुर्गो के माध्यम से आपके पास 30 असले ओर पहुँचा दूँगा । जो दिनांक 24.08.2021 को आरोपियान हिरा लाल पुत्र नानुराम वासी खड़की थाना गंधवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) संतोष निगम पुत्र मडिया वासी निगवालपुरा देदली-बी थाना गंधवानी जिला धारा (मध्य प्रदेश) व राय सिहँ पुत्र भंगड़ा वासी ककड़पुरा पानवा थाना गंधवानी जिला धारा (मध्य प्रदेश) महफुज को असले सप्लाई करने आए थे जिनमे हिरा लाल पुलिस द्वारा पकड़ा गया तथा संतोष निगम व राय सिहँ को हिराला के पकड़े जाने खबर लगने पर अपने-2 असलो को रेलवे स्टेशन के पास खण्डर मकानो मे छिपाकर वापिस अपने गाँव भाग गए थे जो आरोपी हिरालाल के माध्यम से आरोपियान संतोष निगम व राय सिहँ को थाना गंधवानी जिला धार मध्य प्रदेश से पुछताछ के लिए लिया जो बाद पुछताछ पिपलिया मण्डी जिला मन्सौर मध्य प्रदेश से गिरफतार किया और पानीपत मे छिपाए हुए असलो को आरोपियान की निशानदेही पर बरामद किया गया । जो सभी आरोपियान से कुल 35 पिस्टल व 45 मैगजिन बरामद की गई । जो इन अवैध असलो की तस्करी करने का मास्टर माईण्ड बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची है । जो बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची उपरोक्त ने दिल्ली, यु.पी, हरियाणा, राजस्थान वगैरा मे देशी पिस्टल सप्लाई करने के लिए गुर्गे रखे हुए है जो आरोपी बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची बहुत ही सातिर व चालाक किस्म का अपराधी है जो अवैध असले अपने गुर्गो के माध्यम से दिल्ली, यु.पी, हरियाणा, राजस्थान वगैरा मे अब तक 400 से 500 अवैध असले सप्लाई कर चुका है । जल्द ही बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

बच्चन सिंह एक अवैध पिस्तौल को 12 हजार से 15 हजार रुपये के बीच मे बेचता था आगे जाकर हरियाणा , पंजाब , राजस्थान व उत्तर प्रदेश में ये असले 45 हजार से 50 हजार के बीच मे बेचा जाता था जो उपरोक्त 35 अवैध ऑस्लो की कुल कीमत करीब 18 लाख रुपये होती हैं

LEAVE A REPLY