Today Express News | Ajay verma | Faridabad | क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना बी पी टी पी के एरिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देसी पिस्तौल अलीगढ़ यूपी से एक अनजान व्यक्ति से 2500रु में खरीदा कर लाया था। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना बी पी टी पी में अवैध हथियार कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।