वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने नए गीत “दिल वाली गल” की लॉन्चिंग की गई।

0
601
On the occasion of Valentine's Day, the launch of his new song

Today Express News | Ajay verma | पंजाबी गायक लक्ष्य शर्मा की तरफ से रविवार को चंडीगढ़ में वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने नए गीत “दिल वाली गल” की लॉन्चिंग की गई। इससे पहले भी लक्ष्य शर्मा चार पंजाबी गीत का निर्माण कर चुके हैं। गीत की रिकॉर्डिंग पंजाब की जानी-मानी कंपनी स्पीड रिकॉर्ड्स में हुआ है। संगीत होमी दिल्ली वाला और एआरबी ने दिया है। वहीं लिरिक दीपक शर्मा का है। वीडियो आदित्यपुर और सुधीर भल्ला ने शूट किया है। गीत में मॉडल याना ने अभिनय किया है।

सॉन्ग लॉन्चिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए लक्ष्य शर्मा ने कहा कि इस गीत का पिक्चराइजेशन गोवा के बिग डैडी कसीनो और बाकी खूबसूरत लोकेशंस पर हुआ है।

उन्होंने यह सॉन्ग खास तौर पर वैलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल के लिए तैयार किया गया है इस गाने के थीम प्यार है।

LEAVE A REPLY