फरीदाबाद 9 फरवरी। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर हेल्थ चैकअप कैम्प, मुफ्त दवाईयां वितरण व आदि सामाजिक कार्य करती रहती है। इस कड़ी में होली चौक नंगला एन्कलेव पार्ट 2 फरीदाबाद में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के सोजन्य से एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 20 गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की दवाईयां निशुल्क वितरण की गईं। इस कैम्प को सफल बनाने में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल, नंगला प्रधान मामचंद भड़ाना, डालचंद भोले, डॉ. सुदेश मोर, आशा वर्कर रेखा देवी, अल्का का अहम सहयोग रहा। वहीं डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, आयरन की गोलियां, प्रोटीन युक्त सब्जी व भोजन करते रहने के सुझाव भी दिए जिससे माँ व बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को भी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की दवाईयां निशुल्क दी जाएंगी।