Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद: आपको बतादे कि फरीदाबाद में अवैध रुप से चल रही जुगाड की गाडियों को ज़ब्त किया जाएगा। ये चलते फिरती यमदूत है बेहतर होगा इन का इस्तेमाल बंद कर दें।अन्यथा होगी उचित कानूनी कार्यवाही पुलिस कमिश्नर ओ.पी.सिंह
फरीदाबाद में अकसर देखा गया है कि रोड पर जुगाड से बनाए गये वाहन दुर्घटना का कारण बनते है। जो इन जुगाडु वाहनों को रोड पर दौडाते चलते है। जिनका कोई कन्ट्रोल सिस्टम इन में नही होता जो वेकाबू होकर रोड़ पर चलते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना और बढ़ जाती है। कई बार इन दुर्घटना में किसी की जान भी जाती है।
लोगो के द्वारा अपनी पुराने वाहनो को बिना किसी कानूनी अनुमति के जुगाड की गाड़ी बना ली जाती है। जिसमें लोग अपने वाहन और चोरी शुदा वाहनो का प्रयोग करते है। लोग इस जुगाडी गाडी में, उन मोटरसाईकिलों को प्रयोग करते है जिनकी वैधता खत्म हो चुकी है या वैधता खत्म होने वाली है।
पुराने वाहनो से पर्यावरण को काफी हानि होती है क्योकि इन वाहनों से प्रदूषण अधिक फैलता है। इन वाहनों को जब्त करके चालकों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।