पत्रकारिता में एमए ;मास्टर्सद्ध और एमए इंग्लिश करने का सुनहरा मौका जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय दे रहा है अवसर

0
1363
jc bose

फरीदाबाद सहित हरियाणा के शीर्ष विश्वविद्यालय जे सी बोस वाईएमसीए में पत्रकारिता में एमए ;मास्टर्सद्ध और एमए इंग्लिश करने का सुनहरा मौका विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। जिन इच्छुक युवओं ने आॅनलाईन आवेदन नहीं किया है वो सीधे विश्वविद्यालय आकर दाखिला ले सकते हैं। जिसके लिये विश्वविद्यालय ने 28 नवंबर का दिन ओपन काउंसलिंग के लिये निर्धारित किया है। जेसी बोस विश्वविद्यालय देश में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। पत्रकारिता की बात करें तो भारत में बहुत से कालेज छात्रों को पत्रकारिता या मीडिया अध्ययन प्रदान नहीं करते हैं। इसलिए जो कुछ भी आपको इस पाठ्यक्रम में अध्ययन करने के लिए मिलेगा वह बेहद नया होगा जो अभी तक प्रासंगिक है। पत्रकारिता डिग्री आपको बहुत सारे कोणों से कई मुद्दों पर विचार-विमर्श, प्रश्न, बहस और चिंतन करने के काबिल बनाता है। इंजीनरिंग समेत एमबीए जैसे अनेकों कोर्सों में वाईएमसीए अपना नाम पहले ही बना चुका है।

कोरोना काल ने सबकुछ बदल के रख दिया है। पहले जहां सेमिनार होते थे वहीं अब वेबिनार हो रहे हैं। अर्थव्यस्था के बाद महामारी ने सबसे अधिक जिसको नुकसान पहुँचाया है वो है शिक्षा। जिस समय देश में लॉकडाउन लगा था उस समय दाखिले की प्रक्रिया भी चलनी थी। लेकिन जेसी बोस वाईएमसीए ने जनता की कठिनाइयों को समझते हुए सभी दाखिले ऑनलाइन प्रकिया के तहत किये।

एमएजेएमसी यानी पत्रकारिता की पढाई के लिए विश्वविद्यालय में कई आवेदन आये लेकिन दाखिला मेरिट लिस्ट के तहत विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को एमएजेएमसी में दाखिले लेने का सुनहरा अवसर वाईएमसीए प्रदान कर रहा है। पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं हैं, इसलिए युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स की ओर ज्यादा रूझान हो गया है।

पत्रकारिता को स्नातकोत्तर एवं स्नातक में करने के दोनों ही माध्यमों से वाईएमसीए विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। संकाय अध्यक्ष प्रो अतुल मिश्रा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स के विषय में बताते हुए कहा कि यह कोर्स कैरियर के साथ-साथ अभिव्यक्ति का बेहतर माध्यम भी है। यह आपको समकालीन मीडिया परिदृश्यों, इसके इतिहास और विभिन्न मीडिया तकनीकों के बारे में जानकारी देगा। यह आपके संचार कौशल अनुसंधान को बेहतर बनाने और बहुत कुछ लिखने में आपकी सहायता करेगा। विज्ञापन और जनसंपर्क, न्यू मीडिया रेडियो और वृत्तचित्र कई अन्य पत्रों के अलावा आपको पारंपरिक पत्रकारिता के अलावा अन्य कैरियर विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने और देखने में मदद मिलेगी। वर्तमान में समाचार-पत्रों व न्यूज चैनलों के अलावा डिजीटल माध्यमों की बढ़ती संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो गई है। दाखिला आवदेन की अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।

LEAVE A REPLY