फरीदाबाद पुलिस ने एक बार फिर लौटाई एक परिवार की खुशियां, परिजनों के चेहरे खिल उठे।

0
1128
Faridabad Police once again returned the happiness of a family, the faces of family members blossomed.

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस लगातार एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल कर रही है जो कि सिर्फ पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के मार्गदर्शन मैं बने बीट सिस्टम द्वारा ही संभव हो पाया है। फरीदाबाद पुलिस ने चंद ही घंटों में लापता 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर उसके स्वजनों के हवाले किया है। 3 वर्षीय बच्ची को वापस पाकर स्वजनों के चेहरे खिल उठे।

बीट अधिकारियों को सूचना मिली कि थाना आदर्श नगर क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष कॉलोनी से एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हुई है जिस पर तुरंत प्रभाव से मौके पर सिपाही विक्की एवं सिपाही अंकित गए और बच्ची की फोटो खींचकर थाना क्षेत्र के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में डाली। बीट अधिकारियों ने 3 वर्षीय बच्ची की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूंढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी। जिसके पश्चात फोटो देखकर सहपुलिसकर्मियों ने बच्ची के माता-पिता को ढूंढ लिया और सही सलामत 3 वर्षीय बच्ची को परिवारजनों के हवाले कर दिया। बच्ची को वापस पाकर परिवार के मायूस चेहरे पर खिल उठी मुस्कान। पुलिस के सराहनीय कार्य को लेकर परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस को किया धन्यवाद।

LEAVE A REPLY