निकिता तोमर के इंसाफ की मांग लेकर एबीवीपी बैठा धरने पर

0
1181
ABVP sitting on dharna demanding justice for Nikita Tomar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर धरने पर बैठी विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि निकिता के कातिलों को सख्त से सख्त कार्रवाई हो। विद्यार्थी परिषद मांग करती है किकॉलेज में कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन होगा।1. कॉलेज में कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन होगा। 2. कॉलेज प्रशासन एक लैटर हेड पर लिखित में हरियाणा सरकार को देगा।3. कॉलेज प्रशासन कॉलेज के गेट cctv कैमरा लगे होनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी लेगा।4. कॉलेज के बाहर PCR तैनात नहीं होती तो कालेज प्रशासन बुलाएगा। यह हमारी मांगों को अगर लिखित में जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन जारी रहेगा हम बहन निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने के लिए सहर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर एबीवीपी फरीदाबाद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, विद्यार्थी परिषद हत्याकांड की निंदा कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है ने कहा आखिर उसका गुनाह क्या था? जो उसे इस तरह से सरेआम गोली मार दी गई। पहले उसे जबरन गाड़ी में बैठाना चाहा और जब नहीं बैठी तो उसको गोली मार दी। इस बेगुनाह बच्ची के साथ इन हत्यारों की क्या दुश्मनी थीं जो सीधा गोली ही मार दी? इतना बेखौफ होकर घूमने वाले अपराधियों में कानून नाम का कोई भय नहीं हैं? वो दिन कब आएगा जब हमारे देश में हमारी बहन-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी?जिला संयोजक राहुल राणा, रवि पाण्डेय एबीवीपी फरीदाबाद मिडिया प्रमुख, कंचन डागर, गायत्री राठोड़, प्रिति नागर, कालेज अध्यक्ष प्रत्यक्ष, हेमंत राघव, एम एस नागर, केशव, मौनू, अभिषेक, अमन, शुशील, अनुज समेत अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY