लालू यादव को चारा घोटाले में एक ओर क्लीनचिट मिलने पर आरजेडी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर

0
905

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय न्यायालय से जमानत मिल गई। हालांकि एक अन्य मामले में जमानत नहीं मिलने की वजह से फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा अभी उनकी रिहाई नहीं होगी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अंतिम मामले में जमानत एक महीने बाद मिलेगी। अभी अंतिम सभी मामलों में उन्हें जमानत, आधी सजा जेल में काटने की वजह से मिल रही है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।जिस पर एक तरह से विराम लग गया है। बहरहाल,, सरायकेला जिले के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला, मिठाइयां भी बटी। राजद के कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। राजद के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह सरायकेला के द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला पहना कर अपनी खुशी का इजहार किया गया, उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के तमाम कार्यकर्ता भी शामिल थे.

REPORT SUNIL GUPTA 

LEAVE A REPLY