जिला टैक्स बार एसोसिएशन की नई गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया 

0
756
Swearing-in ceremony of newly constituted executive of District Tax Bar Association was organized

फरीदाबाद, 21 सितम्बर। फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन की नई गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन में बने बार रूम में कोविड-19 की गाइड लाईन के तहत सादे समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के साथ किया गया। जिसमें नव चयनित प्रधान संजय डिन्डे एडवोकेट व महासचिव के पद पर एडवोकेट राजीव गौड़ एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी को चौ.नरेन्द्र सिंह एडवोकेट एस.के.भारद्वाज बार काऊंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा एवं पूर्व प्रधान एडवोकेट एच.एस.भाटी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एन. त्यागी, चौ. बलवीर सिंह, विजय शर्मा, महेश शर्मा, ओ.पी. नैन, निर्वतमान प्रधान संदीप सेठी, रोहताश गर्ग, राजकुमार चौधरी, डी आर चौधरी, सुरजीत चौहान, गौरव अरोड़ा, सिविल बार से आए एडवोकेट संजय तेवतिया एवं अजीत डागर आदि मौजूद रहे। निर्वतमान प्रधान संदीप सेठी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को समीक्षा की तथा सरकार, अधिकारियों के साथ सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस अवसर पर आय-व्यय के ब्योरे सहित पिछले पूरे वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें नवनियुक्त प्रधान संजय कुमार डिन्डे ने पूरी बार को आश्वास्त किया कि आपके मान-सम्मान को ऊंचा किया जायेगा व इस अवसर पर पूर्व प्रधान महेश शर्मा ने आए हुए सभी बार अधिवक्ताओं का आभार जताया।

LEAVE A REPLY