ब्लूटूथ स्पीकर एक ऐसा डिवाइस है जिसके साथ आप कहीं भी पार्टी का आनंद उठा सकते हैं। यह पोर्टेबल, आसानी से इस्तेमाल होने वाला, बगैर केबल के और तुलनात्मक तौर पर संपूर्ण म्यूजिक सिस्टम विकल्पों के मुकाबले काफी सस्ता भी है। यह आपके घर में न सिर्फ कम जगह लेता है बल्कि आप इसे एक छोटे से कोने में रख सकते हैं और संगीत का लुत्फ उठाने की तैयारी कर सकते हैं।
VingaJoy ने भारत में पाॅकेट मेन राॅकेट (एसपी-6560) 5डब्ल्यू मेटल वायरलेस स्पीकर लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 1,599 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर साइज में बेहद छोटा और बास में सुपीरियर है। यह एक ऐसा काॅम्पैक्ट एवं लाइटवेट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे कहीं भी आसानी से साथ ले जाया जा सकता है। म्यूजिक प्रेमियों के लिए तैयार, VingaJoy एसपी-6560 षानदार साउंड क्वालिटी और टिकाऊ बैटरी लाइफ के ताकतवर काॅम्बिनेषन के साथ पेष किया गया है। यह स्पीकर 4 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है जिससे आप अपनी पसंद के रंग में इसे खरीद सकते हैं।
यह डिवाइस 11 मीटर की रेंज में ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। इसमें 400 एमएएच बैटरी लगी है जो रिचार्जेबल है और संगीत प्रेमी लगातार 8 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहद हल्का है और आईफोन, एंड्राॅयड डिवाइस, और लैपटाॅप से भी आसानी से जोड़ा जा सकता है।