Palwal : खरीफ फसलों की बिजाई के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान

0
1051
Palwal Grants on agricultural implements for sowing kharif crops.

पलवल, 27 अगस्त। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2020-21 में खरीफ  फसलों की बिजाई के लिए कॉटन सीड ड्रील और स्प्रे पम्प (बैटरी एंव पॉवर स्प्रे पम्प) मशीनों पर प्रोमोशन ऑफ  कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत अनुदान दिया जाएगा, जिसमें सभी किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाना है। किसान अपना आवेदन आनॅलाईन पोर्टल पर 10 सितंबर 2020 तक आवदेन कर सकते है। सब्सिडी की पात्रता के लिए किसान का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर (पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020) पर होना आवश्यक है अन्यथा सब्सिडी रद्द हो जाएगी, जिस किसान ने जो कृषि यन्त्र लेना है उस कृषि यन्त्र पर पिछले 4 वर्षो में अनुदान का लाभ नही लिया होना चाहिए तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर-9467000393 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY