छात्रों को ‘स्वच्छता’ के प्रति संवेदनशील होने की दी गई सीख

0
817

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को स्वच्छ रहने और दूसरों को स्वच्छता के प्रति भी संवेदनशील होने की सीख दी गई। उन्हें इस मौके पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। 

प्रोफेसर डॉ. आर्चना भाटिया ने छात्रों को स्वच्छ रहने और आस-पास गंदगी न हो। इसके लिए प्रेरित किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन के साथ कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को उनके सामाजिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा के नेतृत्व में इस समारोह में सेल के कंवेनर डॉ. नरेंद्र और कमेटी सदस्य सतीश बंसल, डॉ. दिव्या, दिनेश चंद्रा, रवि कुमार, रामकुमार, मुकेश बंसल, नीति नागर, प्रीति गुप्ता, अनुश्री, स्वीटी थे। कार्यक्रम का आयोजन कैंपस के सभागार में हुआ। सुरेखा जैन ने छात्रों को स्वच्छता मिशन से अवगत कराया। 

LEAVE A REPLY