हत्या, लूट, स्नैचिंग, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार।

0
1103
Murder, robbery, snatching, robbery accused arrested with illegal weapons.
Photo By Faridabad Police PRO

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर OP सिंह के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को हत्या लूट स्नैचिंग चोरी की वारदात करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। श्रीमती यादव ने आज क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू पुत्र कर्मवीर निवासी गांव इस्लामाबाद पलवल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को सूचना के आधार पर दिनांक 23 जुलाई को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी कई बार चोरी लूट मारपीट स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है।

हवाबाजी के लिए खरीदा हथियार, क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी जिस अवैध हथियार के संबंध में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गिरफ्तार किया है। यह हथियार आरोपी लूटपाट करने के इरादे से 15 दिन पहले यूपी के मथुरा जिला से खरीद कर लाया था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया है। श्रीमती धारणा यादव ने आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कैंप थाना पलवल, सिटी थाना पलवल, सराय ख्वाजा थाना फरीदाबाद में लूट चोरी स्नैचिंग मारपीट की धाराओं सहित कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जिला पलवल में दो व्यक्तियों की हत्या की है। जिस संबंध में थाना पलवल पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने आरोपी से 1 देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।,,, आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY