अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा सदस्यता अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक युवक हुए शामिल

0
1869
More than two dozen youths joined as part of membership drive by AKHIL BHARTIY Hindu Mahasabha

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 19 जुलाई। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आज फरीदाबाद के सोहना रोड़ स्थित कार्यालय पर सदस्यता अभियान की शुरूआत की। इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ संयोजक जगविजय वर्मा व प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों को अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, लोधी समाज के अध्यक्ष मान सिंह लोधी, मनोज वाजपेयी, प्रवीन यादव, कंचन सिंह राजपूत मौजूद रहे। इस अवसर पर संयोजक जगविजय वर्मा व प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह एडवोकेट, नंदकिशोर नागर, दिनकर नागर ने स्वामी चक्रपाणी महाराज के आदेशानुसार फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए करीबन 50 जरूरतमंदों को सूखा राशन क्रमश: आटा, दालें, चीनी, चायपत्ती, चावल, नमक, मास्क तथा सैनेटाईजर भी भेंट किए।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 60 लाख की लागत से किए जा रहे इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य का शुभारंभ किया।

इस मौके पर स्वामी चक्रपाणी जी महाराज से प्रभावित होकर राजेन्द्र सिंह पाल, डा. मौहर सिंह लोधी, कौशल नागर, आकाश लोधी, रामनिवास पतरिया, राजवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार, लेखराज, मनोज शर्मा पंकज श्रीवास्तव, राहुल, राजेश पाल, डा. संतोष, मनोज श्रीवास्तव, जितेन्द्र, विनीत, पंकज गोला सहित अन्य लोगों ने आज पार्टी कार्यालय पर अखिल भारत हिन्दू महासभा की सदस्यता ग्रहण की। अखिल भारत हिन्दू महासभा के संयोजक जगविजय वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह एडवोकेट ने बताया कि स्वामी चक्रपाणी जी महाराज की अगुवाई में आज पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान व जरूरतमंदों को इस संकट की घड़ी में सूखा राशन, जरूरत का सामान अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता उपलब्ध करा रहे है, ताकि किसी भी भूख न सोए।

जिले में अब तक कोरोना से 112 मरीजों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY