रिंगरोड बनने से शहरवासियों की परेशानियों पर लगेगी लगाम, यातायात पकड़ेंगे रफ्तार – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

0
1190

Today Express News / Report / Ajay Verma / प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष राज्य के हिसार, करनाल, भिवानी, कुरूक्षेत्र चार जिलों में रिंग रोड बनाने की मांग कर नगरों में लगने वाले जाम से निजात दिलवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शहरों में रिंगरोड बनने से शहरवासियों की जाम की परेशानी पर लगाम लगेगी और यातायात रफ्तार पकड़ेंगे।

इन शहरों में हिसार की बात करें तो यह जिला न केवल औद्योगिक दृष्टि से हरियाणा का बड़ा शहर है बल्कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी एक प्रमुख शहर माना जाता है। स्टील सिटी से मशहूर हिसार में कई बड़ी और छोटी औद्योगिक इकाईयां है जहां से राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में स्टील, पीवीसी से बना माल आपूर्ति होता है। हिसार में तीन विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थाएं और बेहतर सुविधा वाले अस्पताल होने के चलते ईलाज तथा शिक्षा पाने के लिए राजस्थान व पंजाब से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। ऐसे में शहर में ज्यादातर भारी जाम की स्थिति बनी रहती है।

पैन-आईआईटी के ग्लोबल ई-कॉन्क्लेव के दूसरे फेज का फोकस स्किल्स और जॉब्स, हेल्थकेयर और राज्यों के पुनर्निर्माण पर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मानना है कि हिसार में रिंगरोड बनाने की परियोजना सिरे चढ़ने से शहर की सड़कों पर वाहनों की लगनी वाली लंबी-लंबी लाइनों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि शहर में जाम लगने के हालात इस कदर से बिगड़े हुए है कि मात्र तीन किलोमीटर की दूरी (बस अड्डे से लेकर डाबड़ा चौक तक) तय करने में करीबन एक घंटा लग जाता है। इसका प्रमुख कारण शहर की सड़को पर वाहनों की क्षमता से ज्यादा संख्या में प्रवेश करना है। यदि हिसार में रिंग रोड बनता है तो राजस्थान, दिल्ली, पंजाब की ओर आवागमन करने वाले वाहनों से शहर को मुक्ति मिलेगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।

वहीं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि कैथल की तरफ से आने-जाने वाले हरिद्वार के श्रद्धालु तथा यमुनानगर से आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। शहर से गुजरने वाली इस एकमात्र सड़क पर यातायात ज्यादा होने तथा बड़े वाहनों के गुजरने की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते है। ऐसे में यहां रिंग रोड का निर्माण होता है तो शहरवासियों की पुरानी मांग पूरी होने के साथ-साथ उन्हें रोजाना ट्रैफिक संबंधित सामना करने वाली इन समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी।

इसी तरह करनाल में रिंग रोड बनने से दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर गुजरने वाला ट्रैफिक शहर में नहीं आएगा ब्लकि रिंग रोड के जरिए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ेगा। इससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी तो वहीं करनाल से दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए एंबुलेस के जरिये गुजरने वाले मेडिकल संबंधित इमरजेंसी केस जाम न फंसकर सीधा रिंग रोड के जरिये निकलकर करनाल क्रॉस करेगा। इसके अलावा किसानों को हर बार मंडी तक पहुंचने के लिए भारी ट्रैफिक का सामना करते हुए परेशानी झेलनी पड़ती है। रिंग रोड बनने से किसानों, व्यापारियों समेत सभी शहरवासियों की यह बड़ी समस्या हल होगी।

भिवानी जिले की बात करें तो यहां जाम से निजात दिलाने के लिए शहरवासियों की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए रिंगरोड का निर्माण करवाना अति आवश्यक है क्योंकि भिवानी शहर में चंडीगढ़-जींद, हिसार, महेंद्रगढ़, जयपुर की तरफ से यातायात की आवाजाही के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा खाटू श्याम, सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भिवानी से गुजरने के लिए जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

दरअसल, मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य में 11 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हिसार, भिवानी, करनाल, कुरुक्षेत्र शहरों में रिंगरोड बनाने की मांग की थी। ऐसे में यह मांग जल्द पूरी होती है तो चारों शहरों को जहां जाम की समस्या से निजात तो मिलेगी ही वहीं शहर का फैलाव होने से आर्थिक एवं औद्योगिक विकास होगा।

LEAVE A REPLY