बच्चो के भविष्य के सुधार के लिए  AMIGOS TRUST OF INDIA का गठन

0
1324

Today Express News / Report / Ajay Verma / आज फरीदाबाद में  बच्चों के भविष्य के  सुधार के लिए बहुत सारी NGO काम कर रही है उन्ही के साथ हाथ से हाथ मिलाकर लोगो के अच्छे भविष्य के लिए AMIGOS TRUST OF INDIA का गठन किया गया है। ताकि और संस्थाओ के साथ मिलकर उन गरीब बच्चो तक भी शिक्षा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ किया है जो किसी न किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह जाते है।  AMIGOS TRUST OF INDIA के संस्थापक श्री सुधीर यादव जी ने बताया की उनके द्वारा गठित  ट्रस्ट का प्रथम लक्ष्य गरीब व बेसहारा बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है।  साथ ही बुजर्गो के लिए भी सामाजिक कार्य करने है। श्री सुधीर यादव जी ने बताया की उनकी इस मुहीम में काफी सारे लोग बहुत पहले से कार्य कर रहे है परन्तु सभी लोगो तक हम अपने लक्ष्य के साथ पहुँच सके इसी उद्देश्य हमने मिलकर इस संगठन का निर्माण किया गया है। ताकि हम सब मिलकर इस मुहीम के माध्यम से जिले के लगभग सभी बच्चो को शिक्षित कर सके। ताकि भविष्य में वे अपना जीवन यापन आराम से कर सके व दूसरे बच्चो को भी शिक्षित कर सके।  श्री सुधीर यादव जी के साथ AMIGOS TRUST OF INDIA पूरी टीम ने मिलकर फरीदाबाद में काम कर  कोरोना वरियर को उनकी सुरक्षा हेतु हैंड सांइटिज़ेर व मास्क उपलब्ध करवाए। AMIGOS TRUST OF INDIA  ट्रस्ट की टीम ने बताया की लॉकडाउन व महामारी के समय किस प्रकार इन योद्धाओं ने लोगो के जान माल की रक्षा की व फरीदाबाद व देश प्रदेश को महामारी की गिरफ्त में आने से रोका है। हम सभी को मिलकर सभी योद्धाओं का धन्यवाद करना चाहिए और उनके द्वारा किये गए कार्यों का ऋणी होना चाहिए। उन्होंने अपने व अपने अपने परिवार की परवाह न करते हुए भी देश की सेवा में अपनी जान लगा दी। हमें अपने योद्धाओं पर गर्व है।   श्री सुधीर यादव  जी ने बताया की उन्होंने अपने TRUST से जुड़ने वाले सभी साथियों को जोइनिंग लेटर व  AMIGOS TRUST OF INDIA की टीशर्ट देकर ट्रस्ट में शामिल किया। जिसमे सभी ने मिलकर इस मुहीम को चलाने का प्रण  लिया है व साथ साथ और लोगो को भी इस मुहीम से जोड़ने का आश्वासन दिया है।  श्री सुधीर यादव जी ने सभी का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया की हम अपनी इस मुहीम को हमेशा चलाते रहेंगे जिससे गरीब व बेसहारा बच्चो व बुजुर्गो का कल्याण हो सके। श्री सुधीर यादव जी ने बताया की भोला पहलवान, तिलक राज, राहुल डागर (अभाविप पूर्व प्रदेश सह मंत्री), व बलराम भारद्वाज (अभाविप पूर्व विभाग संयोजक) उनकी इस मुहीम में शुरू से अभी तक तक उनके साथ खड़े हुए है। और उनके सहयोग से वह दिन प्रतिदिन अपने कार्य को आगे बढ़ा रहे है जिससे सभी को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।  राहुल डागर जी ने बताया की हमारी इस मुहीम से बहुत सारे लोग प्रभावित हुए है। और प्रतिदिन हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। हमे बहुत ख़ुशी मिलती  है की हमारी थोड़ी सी कोशिश से हम किसी का अच्छा कर पाते है। जितना बड़ा AMIGOS TRUST OF INDIA का परिवार होगा हम उतनी ही और लोगो का भला कर पाएंगे। आप सभी का AMIGOS TRUST OF INDIA  परिवार की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY