लोधी राजपूत कल्याण समिति फरीदाबाद के फेसबुक पेज के माध्यम से समाजसेवियों को वेबीनार के माध्यम से संबोधित किया।

0
1700

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 1 जुलाई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महत्वाकांक्षी परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत आज बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं परियोजना राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक द्वारा लोधी राजपूत कल्याण समिति, फरीदाबाद के फेसबुक पेज के माध्यम से समिति के साथ जुड़े समाजसेवियों को वेबीनार के माध्यम से संबोधित किया। श्री मलिक ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जन कल्याणकारी सोच बहुत जरूरी है। सकारात्मक व आशावादी सोच छोटे-छोटे कार्यो में बहुत बड़ा फर्क पैदा कर देती है। दृढ़ इच्छाशक्ति, मददगार रवैया, निष्कपट, निस्वार्थ, सहयोगी और सहानुभूति का मनोभाव जिस व्यक्ति विशेष में है वह सामाजिक कल्याण कार्यों में बेहतरीन भूमिका अदा कर सकता है। वर्तमान में कॉविड-19 का दौर असहज व चुनौती भरा है। हमें डटे रहकर हर चुनौती का मुकाबला करना है। उत्पन्न परिस्थिति को समझना है, बेहतर समाधान ढूंढना है। समय प्रबंधन, विवेक चिंतन, संबंधों में सुधार, स्वयं की देखभाल करनी होगी जिससे हम जीवन की बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। कोरोना के इस दौर में लॉकडाउन अवधि के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य किए हैं। सच्चे मन से उनके साहस, सामथ्र्य की प्रशंसा व प्रोत्साहन करने से उनकी रूचि सामाजिक कार्यों के प्रति बढ़ेगी । बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर लोगों को संक्रमित कर रही है। बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन अवधि की वजह से लोगों के मन में घबराहट, बेचैनी, अनिद्रा, व्याधि, चिंता, तनाव, द्वंद, अवसाद की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। मनोवैज्ञानिक ऊर्जा शक्ति बनाकर रखेंगे तो निश्चित तौर पर जीत होगी आपकी आशा और उम्मीद की, बेहतर सकारात्मक प्रयास की, सार्थक सहयोग और समर्थन की और जीत होगी आपकी हर उस कोशिश की जिसमें आपकी दृढ़ संकल्प शक्ति जुड़ी है। संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक लाखन सिंह लोधी लोधी राजपूत जन कल्याण समिति के संस्थापक लाखन सिंह लोधी ने बताया कि समिति द्वारा लॉकडाऊन के समय में जरूरतमंदों को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया, परन्तु समिति ने राशन लेते हुए किसी भी व्यक्ति का फोटो नहीं लिया, नहीं सोशल मीडिया पर डाला। इस कार्य को समिति के पदाधिकारियों ने स्वयं मिलकर किया। लोधी राजपूत जन कल्याण समिति एक समाजसेवी संस्था है जो पूरे देश में समाज के लिए और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए कार्य कर रही है। विशेषकर यह संस्था जिला फरीदाबाद में बाल श्रमिक बच्चों के लिए और समाज के स्वच्छ वातावरण के लिए कार्य कर रही है। यहां पर यह भी आपको अवगत कराया जाता है कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अधिकृत एक चौक जो कि शहीद अवंतीबाई लोधी के नाम से जाना जाता है जिसको लोधी राजपूत जन कल्याण समिति द्वारा अडॉप्ट किया गया है तथा वहां पर स्थित पार्क को लोधी राजपूत जन कल्याण समिति द्वारा ही पार्क का रख रखाव किया जाता है। पार्क में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए गए हैं जिनको प्रतिदिन पानी लगाना व उनसे बातें करना समिति के संस्थापक लाखन सिंह लोधी का दिल से पेड़- पौधों से रिश्ता है जिसको वो भावनात्मक रूप से प्रतिदिन निभाते हैं। उनका यह सपना है कि पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन सुखमय हो सकता है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और उनको उत्साहित करने के लिये भी उनको समय समय पर समिति द्वारा अच्छे अंक पाने वालों को पुरिष्कृत भी करते रहते हैं। बाल श्रमिक बच्चों व जरूरत मंद बच्चों को किताब इत्यादि भी समय समय पर देते रहते हैं। उनका मानना है कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं और वे हमारे देश का भविष्य हैं। अत: हम सभी को मिलकर बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। आज के वेबीनार के सफल आयोजन के लिए लोधी राजपूत जन कल्याण समिति के संस्थापक लाखन सिंह लोधी, अध्यक्ष रूप सिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, जोगेश्वर लोधी, अनार सिंह लोधी, पूरन सिंह लोधी, महीपाल सिंह लोधी, नरेन्द्र कुमार राजपूत, ओमप्रकाश लोधी, ओमकार सिंह लोधी, भूप सिंह लोधी, होतीलाल लोधी, महेन्द्र सिंह के साथ-साथ उदय चंद की भूमिका अति सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY