हरियाणा स्टेट बिजली कर्मचारी संघ ने दिया बाबा रामकेवल के धरने को समर्थन

0
790

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद : अनशनकारी बाबा रामकेवल के धरने का 15 वा दिन है, धरने को लगातार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और आज हरियाणा स्टेट बिजली कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया, संघ के चेयरमैन श्री सुनील खटाना ने कहा कि बाबा राम केवल अनशनकारी ने कभी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के हितों के लिए सरकार व अधिकारियों की गलत नीति, अत्याचार के खिलाफ आंदोलन, धरना प्रदर्शन अनशन किए ! बाबा सभी के प्रिय हैं इनकी लोकप्रियता इनके त्याग, तपस्या, बलिदान से जानी जाती है यह अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगते परंतु समाज व देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और हमेशा गरीब आमजन, दुखी पीड़ितों की आवाज उठाते हैं इसी दौरान अनशन कारी बाबा रामकेवल ने कहा कि पत्रकारों आरटीआई एक्टिविस्ट समाजसेवी शहर, गांव, समाज की आत्मा है जो लोगों व सरकार को जगाने का कार्य करते हैं इन पर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम आंदोलन को विराट रूप देने में पीछे नहीं हटेंगे और बाबा ने बिजली कर्मचारी संघ के समर्थन देने पर धन्यवाद किया इस मौके पर एडवोकेट राजेश तेवतिया, सचिन तंवर, महेश चंदीला अध्यक्ष नारायणी गौमाता संस्थान, राजेश शर्मा, हेमंत कुमार, राज सिंह, परमिता चौधरी, जसवंत पवार, नरेश मदीरत्ता, महिमा मेंदीरत्ता, अमन शर्मा, हरिदत्त शर्मा, बाबू राम सैनी, प्रदीप, तरुण जिंदल, संजय कुमार, रघुवर दयाल, अंकित, विनोद, नितिन राजपूत, तरुण आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY