कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार जिला में होटल, रेस्टोरेंट व सैलून खोलने की अनुमति दी गई.

0
1149

Today Express News / Faridbad / फरीदाबाद, 10 जून। जिलाधीश यशपाल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार जिला में होटल, रेस्टोरेंट व सैलून खोलने की अनुमति दी गई है। जिलाधीश ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट व सैलून खोलने पर सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी में निहित सभी हिदायतों की अनुपालना करनी होगी तथा कोराने संक्रमण को रोकने संबंधी सभी उपाय लागूू करने होंगे।

LEAVE A REPLY