आईएमए फरीदाबाद द्वारा बीके हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण दिए गए। 

0
1139

Today Express News / Ajay Verma / आईएमए फरीदाबाद द्वारा बीके हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के  इस्तेमाल करने के लिए स्टड कंपनी के फेस शिल्ड, ऑटोक्लेवेबल गाउन और n95 मस्क दिए गए  डॉ पुनीता हसीजा,डॉक्टर सुरेश अरोड़ा व डॉक्टर ललित  हसीजा  ने सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार डॉ राजेश  को यह आश्वासन दिया कि वह आगे भी इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की मदद करते रहेंगे IMA  फरीदाबाद ने  पहले भी  पीपी  kits फेस शिल्ड वगैरा स्वास्थ्य विभाग में दिया है ।इसके अलावा आई एम ए के डॉक्टर बीके हॉस्पिटल, और अल्फला मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं देते रहे हैं।ESIC के ICU को चलाने के लिए कारपोरेट होसपिटलस के डॉक्टर बहुत सहयोग कर रहे हैं । करीब 2 महीने तक एक एंबुलेंस स्लम एरिया में गरीब मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए दवाइयां देती रहती थी इसके अलावा करीब 250 डॉक्टरों ने फ्री ओपीडी कंसल्टेशन टेलीफोन पर फरीदाबाद के लोगों को प्रदान की है.

डॉ पुनीता हसीजा प्रधान आईएमए फरीदाबाद

 डा सुरेश अरोड़ा मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY