FARIDABAD : शहर का बेटा विष्णु आदित्य कश्यप बने सेना में लेफ्टिनेंट

0
1756

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद। सेक्टर 17 निवासी विष्णु आदित्य कश्यप ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। हाल ही में चेन्नई स्थित ऑफीसर ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए) ने ट्रेनिंग लेकर पास आउट हुए हैं। इस गौरवशाली क्षण पर उनके पिता राकेश कश्यप और माता सरिता कश्यप उपस्थित थी। चेन्नई ओटीए से सेना के 322 ऑफीसर पास आउट हुए हैं। इसमें 266 लडक़े और 31 लड़कियां हैं। विष्णु की बारहवीं तक की पढ़ाई एमवीएन में की है। इसके पश्चात इंजीनियरिंग की पढ़ाई सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से की है। विष्णु की इस उपलब्धि से परिवार व सगे-संबंधियों में खुशी की लहर है। इनके पिता राकेश पेशे से फोटोग्राफर हैं। मां सरिता शिक्षिका हैं। विष्णु ने बताया कि देश की सेवा करने की मन में इच्छा रहती थी। बड़ों के आशीर्वाद से अब यह गौरवशाली मौका है।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY