आपात सेवा कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार का अहम फैसला – डिप्टी सीएम

0
976

Today Express News / Report / Ajay Verma / चंडीगढ़, अप्रैल। कोरोना वायरस की फैली महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने आपात सेवा में लगे कर्मचारियों के लिए अहम फैसला लिया है। इसके तहत सभी जिलों में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में डॉक्टर और सरकारी कर्मचारी मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे। ये आदेश आज प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जारी किए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह फैसला अस्पतालों और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश के नागिरकों की सेवा में लगे कर्मचारी घर ना जाकर अब रेस्ट हाउस में मुफ्त रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण फैलने का भय भी कम होगा और कर्मचारियों को रहने के लिए उचित सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों के लिए रेस्ट हाउस में मुफ्त भोजन और उचित सफाई की व्यवस्था होगी, जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए है।

Letter Copy

LEAVE A REPLY