कोरोना वायरस के लॉक डाऊन में 18 वर्षीय कन्हैया वार्ष्णेय उपलब्ध करा रहे है जरुरतमंदो को खाना

0
1036

Today Express News / Report / Sandeep Siddharth / डौंटलेस फाउंडेशन का मानना है की अगर आप कुछ करने की सोचते है तो आप कर भी सकते है। इसी उद्द्येश्य के साथ 18 वर्षीय कन्हैया वार्ष्णेय कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न हुए हालत में जरुरतमंदो को दो समय का खाना खिला रहे है। यही नहीं वह आवारा कुत्तों, बिल्लियां और गायो को भी खाना खिला रहे है क्योकि उन्हें भी इस समय खाना नहीं मिल रहा है। महामारी के लॉक डाऊन में कोई भी भूखा न रहे इसी संकल्प के साथ कन्हैया वार्ष्णेय विपदा की इस घड़ी में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, रोड फुटपाथ पर रहने वाले, अशक्त जनों को मदद पहुंचा रहे है। डौंटलेस फाउंडेशन के संस्थापक कन्हैया वार्ष्णेय कहते है की हमने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया जिसमे हमने ऐसे परिवारों की पहचान की जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है फिर हमने उन्हें घर-घर जाकर भोजन उपलब्ध कराना शुरु किया। हम मास्क और दस्ताने आदि पहन कर पूरी सावधानी से काम कर रहे है। सभी लोगो से निवेदन है की इस नेक कार्य में सहयोग अवश्य करें। डौंटलेस फाउंडेशन झुग्गी बस्तियों एवं स्लम एरिया में सहयोग का कार्य करती है। यदि आप किसी को जानते हैं या सहयोग करना चाहते है तो कृपया संपर्क करें + 91-8750308123

डौंटलेस फाउंडेशन के बारे में जानने के लिए आप वेबसाइट चेक कर सकते है। www.dauntless.in

LEAVE A REPLY