राजस्थान में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया

0
948

Today Express News / Report / Ajay Verma / राजस्थान में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है।  हालाकि यह व्यक्ति भारतीय नहीं है, बल्कि इटली से आया पर्यटक एण्ड्री कार्ली बताया जा रहा है।  जिसे कोरोना वायरस के लक्षण के चलते जयपुर के फोर्टिज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।  जहाँ पर पहले तो इटली निवासी एण्ड्री कार्ली की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आयी थी।  जिसके बाद अचानक से उस व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी।  हालांकि उसकी मौत का पहला कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है वहीँ जब दोबारा से कोरोना का टेस्ट मृतक विदेशी ( इटली ) के नागरिक का किया गया तो रिपोर्ट कोरोना से पॉजिटिव पायी गयी।  यह राजस्थान का पहला माला है आपको बता दें की भारत में इससे पहले चार मौतें कोरोना के कारण हुई है जिनमे सभी साठ वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक थे। अब देखना होगा की और कितने मामले देशभर से सामने आते है।  वही टुडे एक्सप्रेस न्यूज़  आपसे अपील करता है की कोरोना से बचने के तमाम उपाए अपनाये और सुरक्षित रहे अगली अपडेट के लिए बने रहे टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ।

LEAVE A REPLY