Video : Corona जैसे मामले पर स्वास्थ्य विभाग दिखा संवेदनहीन !

0
752

Today Express News / Report / Ajay Verma / एक तरफ जहां कोरोना पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है और डब्ल्यूएचओ ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है बावजूद उसके फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर संवेदनहीन प्रतीत हो रहा है क्योंकि आज फरीदाबाद के सिविल सर्जन ने फरीदाबाद के सभी 40 काउंसलर्स की बैठक बुलाई लेकिन वह खुद ही बिना किसी नोटिस के इस बैठक से नदारद रहे।

फरीदाबाद का सिविल सर्जन ऑफिस पूरी दुनिया में महामारी फैलाने वाले वायरस को लेकर  लापरवाह बना हुआ है दरअसल आज शुक्रवार को सिविल सर्जन ने पत्र लिखकर फरीदाबाद नगर निगम के सभी पार्षदों को कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए फ़रीदाबाद गोल्फ क्लब में बुलाया था लेकिन सिविल सर्जन खुद ही बिना कोई जानकारी दिए बैठक में नहीं पहुंचे जिसके चलते मीटिंग के लिए पहुंचे पार्षद काफी देर इंतजार करने के बाद वहां से चले गए पार्षद इस बात से खासे नाराज थे के सिविल सर्जन खुद मीटिंग में नहीं पहुंचे।

LEAVE A REPLY