अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला और बेटियों को किया गया सम्मानित

0
1476

Today Express News / Report / Ajay Verma / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जनसेवा वाहिनी संस्था ने सृष्टि सृजन कार्यक्रम के दौरान दर्जनों उन महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया मौजूद रही।

पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि संस्थाएं महिलाओं के उत्थान और बराबरी के लिए समाज में विशेष कार्य कर रही है और उन्हें खुशी है कि आज महिलाएं बराबरी के पैमाने तक पहुंचने लगी है क्षेत्र कोई भी हो महिलाओं की हिस्सेदारी यह जरूर सुनिश्चित करती है कि वह किसी से कम नहीं है वहीं उन्होंने 8 मार्च महिला दिवस के दिन होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप मैं खेलने वाले हरियाणा की 16 साल की बेटी सेफाली वर्मा को अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि हरियाणा की बेटियां हर खेल में आगे बढ़ रही है।

Renu Bhatia

वही हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी उन्हें बहुत प्रभावित कर रही है महिलाएं अब खुलकर आगे आने लगी है उन्हें लग रहा है कि अब उनका देश बदल रहा है और मजबूत भी हो रहा है साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि उन्हें दुख होता है की निर्भया को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है जिसका कारण उन घटिया पुरुषों की मानसिकता है जो उन्हें कानूनी हथकंडे से बचाने में लगे हुए हैं ।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर मिस दिल्ली रही निधि बडोला और कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों को आकर्षित कर चुकी कलाकार आन पराशर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं अभी पुरुष और महिलाओं की बराबरी का स्थान खाली है अभी भी समाज में बेटा और बेटी को एक समान नहीं समझा जा रहा है उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती सिर्फ उन्हें मौका देकर देखिए इस दौरान निर्भया केस पर बोलते हुए कहां थी उन्हें दुख होता है कि 8 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक उनके आरोपियों को सजा नहीं हुई है वह उम्मीद करती है कि जल्दी निर्भया को न्याय मिलेगा ।

LEAVE A REPLY