Today Express News : आज IMA फरीदाबाद का वार्षिक खेलों का आयोजन समाप्त किया गया. 2 दिन के इस खेलों के आयोजन में इनडोर व आउटडोर की गेम्स का आयोजन किया गया था ।इसमें मुख्य अतिथि श्री सरकार तलवार को बुलाया गया था । स्टेट आई एम ए की तरफ से डॉ प्रशांत त्यागी भी आए थे । कल शनिवार को सुबह मैराथन गेम्स आयोजन किया गया, जोकि डॉ सोनम आनंद व अंजली आनंद के द्वारा स्पॉन्सर किया था । आज सुबह इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें टेबल टेनिस व बैडमिंटन के अलावा और कई खेल शामिल थे । इनका प्रयोजन दिष्टी आई सेन्टर के डॉक्टर अमित अरोडा ने किया। इन सभी में आई एम ए मेंबर व उनके बच्चों ने बड चड कर भाग लिया व खूब आनंद लिया । आयोजन करने में मुख्य रूप से डॉक्टर पुनीता हसीजा, डाक्टर शिपरा, डॉ संजय टुटेजा डॉ भारती शर्मा वा कई अन्य डॉक्टर शामिल थे । सभी जीतने वाले डॉक्टर्स व उनके बच्चों को मेडल प्रदान किए गए। डॉ पुनीता हसीजा, प्रधान आई एम ए प्रधान ने डीसीपी ट्रैफिक व मानव रचना का मुख्य रूप से धन्यवाद किया। [ ] डॉ सुरेश अरोड़ा ,डॉक्टर शिप्रा ,डॉक्टर अजय कपूर ,डॉक्टर मीनू कपूर, डॉ आशीष, डॉक्टर निखिल ,डॉक्टर प्रदीप गर्ग ,डॉ भारती, डॉक्टर कुंडू, डॉक्टर सोनल ,डॉक्टर वंदना,डाक्टर हष व और भी हो बहुत से डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । [ ] सभी डॉक्टर ने इस आयोजन में शामिल होकर जय दर्शाने की कोशिश की खेलों में भाग लेकर स्वस्थ रहना चाहिए, व समाज को एक संदेश देने की कोशिश की कि खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है वह स्वस्थ रहने के लिए यह एक बहुत ही विशिष्ट कदम है. ( Report Ajay Verma )