ओल्ड जम्मू के सिटी चौक का नाम बदलकर ” भारत माता चौक ” रखा गया.

0
1191

Today Express News : ओल्ड जम्मू में स्थित सिटी चौक का नाम बदलकर ” भारत माता चौक ” रखा गया। जिसके बाद यह चौक चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि जम्मू मियूनिसिपल कारपोरेशन के द्वारा एक बार ओल्ड जम्मू के सिटी चौक पर लगाया है जिस पर भारत माता चौक लिखा गया है। यह चौक जम्मू के रघुनाथ मंदिर के पास है । जम्मू के रहने वाले स्थानीय लोग इस बात से खुश है कि भारत माता के नाम से इस चौक का नाम रखा गया है । बताया जाता है कि इस चौक का नाम बदले जाने से कुछ राजनीतिक लोगो को करारा जवाब मिला है क्योंकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को ऐसा लगता था कि धारा 370 के निर्णय के बाद यहां पर तिरंगे झंडे को कोई कंधा देने वाला नही बचेगे । ऐसा मानना है वहां के लोकल मीडिया चेनल JK मीडिया का। इस वीडियो का लिंक हम नीचे भी देंगे।  ( fb video link – https://www.facebook.com/jkmediasocial/videos/3641800572560652/ ) JK Media के मुताबिक़ मानना है कि इस चौक का नाम बदलने से मेहबूवा मुफ़्ती को करारा जवाब मिला है और इस चौक का नाम भारत माता चौक के साथ बदलने के साथ साथ हर घर पर तिरंगा झंडा लहरा रहा है । JK मीडिया के अनुसार इस क्षेत्र में देसी घी का हलवा खाने के लिए लोग पहुचते है और अब लोग भारत माता चौक पर सामने खड़े होकर हलवा खाते हुए सेल्फी लेते नज़र आएंगे । कुल मिलाकर भारत माता चौक नाम रखे जाने से ओल्ड जम्मू वासियो में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

जे के मिडिया के सौजन्य से       ( Report Ajay Verma )

LEAVE A REPLY